Akshaya Tritiya Wishes in Hindi
आज देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बता दें कि प्रत्येक वर्ष यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाया जाता है। मान्यता है कि आज के दिन स्नान-दान, पूजा-पाठ करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं | Akshaya Tritiya Wishes in Hindi
नोटों से भरी जेब हो
खुशियों से भरा परिवार
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपकों अपनों का प्यार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय तृतीयेच्या शुभेच्छा ,कोटस तसेच संदेश – Akshay Tritiya Quotes ,sms Shubhechha 2023 in Marathi
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
Happy Akshaya Tritiya 2023
हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन !
Happy Akshaya Tritiya 2023

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !
Happy Akshaya Tritiya 2023

घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार.
Happy Akshaya Tritiya 2023

यह अक्षय तृतीया आपके सभी दुखों को दूर करें
और आपके जीवन को हमेशा के लिए गर्मजोशी,
खुशी, खुशी और प्यार से रोशन करें!
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आएं उपहार ही उपहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे,
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें।
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
