मजदूर दिवस पर स्टेटस हिंदीमें | Labor Day Wishes Quotes In Hindi

तयारी स्पर्धा परीक्षेची व्हाट्सअप ग्रुप Join Group

Labor Day Wishes Quotes In Hindi

श्रमिक या मजदूर दिवस हर 1 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। विश्व के कई देशों में इस विशेष मौके पर छुट्टी भी होती है। 

मजदूर दिवस या लेबर डे को मनाने के पीछे विश्व भर में मौजूद मजदूरों के साथ होने वाली समस्या में सुधार लाने और जागरूक करने का मकसद होता है। इस विशेष दिन को भारत में मनाया जाता है।

Labor Day Wishes Quotes In Hindi
Labor Day Wishes Quotes In Hindi

Labor Day Wishes Quotes In Hindi

मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,

यह कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।

जिनकी मंजिल रहती हमेशा दूर है,

जिनके सपने रहते हमेशा चूर-चूर है,

वो और कोई नहीं साहब 

लोगों के शौक पूरे करने वाला एक मजदूर है !

Happy Labor Day !

कामगार दिन शुभेच्छा मराठीत | Kamgar Din Wishes In Marathi

“मजदूर अपने मेहनत के बल पर

मिट्टी से भी सोना उगा लेते है।”

भगवान ने हमें काम करने के लिए भेजा है

और जीवन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक

हमें भगवान काम देना बंद नहीं करता। 

मजदूर दिवस की बधाई !

Labor Day Wishes Quotes In Hindi
Labor Day Wishes Quotes In Hindi

जागतिक कामगार दिन का साजरा केला जातो? जागतिक कामगार दिनाचे महत्त्व तसेच इतिहास काय आहे?

मजदूरों की होती है बस एक इच्छा,

अपने परिवार की खुशी और बच्चों की शिक्षा।

मजदूर दिवस की बधाई !

उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,

जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है !

मजदूर दिवस की बधाई !

Labor Day Wishes Quotes In Hindi

See also  बीपीओ म्हणजे काय?बीपीओ कंपनीचे प्रकार कोणते आहेत?बीपीओ कंपनी कोणते काम करते?कर्मचारी BPP वेतन किती दिले जाते? - What is BPO , types of BOP
व्हाट्सअप ग्रुप जॉईन करा