आँस्कर साला के बारे मे जानकारी – Oscar sala information in Hindi

तयारी स्पर्धा परीक्षेची व्हाट्सअप ग्रुप Join Group

आँस्कर साला के बारे मे जानकारी Oscar sala information in Hindi

दोस्तो आज गुगल अपने डुडल के माध्यम से आँस्कर साला का एक सौ बाराह वा जनमदिन मना रहा है
तो चलिए जानते हैं की यह आँस्कर साला कौन है और गुगल इनका जनमदिन अपने डुडल के जरीये क्यो मना रहा है

आँस्कर साला कौन थे?who is Oscar sala in Hindi

  • आँस्कर साला एक इलेक्ट्राँनिक म्युझिक कंपोझर तथा एक फिजिस्ट भी थे
  • आँस्कर साला को म्युझिकल इंस्ट्रुमेंट के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी थी उन्हे इसका बडा ही ज्ञान था
  • आँस्कर साला को म्युझिकल इंस्टुमेंट से काफी लगाव और प्यार था ।अपने म्युझिक के प्रती इसी प्यार और लगाव के कारण आँस्कर साला ने म्यूजिक के जरीये बहुत सारे सारे साऊंड इफेक्ट को पैदा किया था

आँस्कर साला का जन्म कब और कहा हुआ था?Oscar saala birth date and place in Hindi

आँस्कर साला का जन्म जर्मनी देश मे 1910 मे 18 जुलै को हुआ था
आज 2022 मे उनका गुगल डुडल के माध्यम से 112 वा जन्मदिन मनाया जा रहा है
आँस्कर किस बात के लिए दुनियाभभर मे इतने मशहुर है तथा किस बात के लिए जाने जाते है?Oscar saala is famous in Hindi
आँस्कर साला को रेडिओ ट्रेटाँनिअम की वजह से जाना जाता है
ट्रेटाँनिअम एक म्युझिकल इंस्टुमेंट होता है। आँस्कर साला ने जब इस इंस्टुमेंट के बारे मे सुना तब उनको इससे बडा लगाव आकर्षण हो गया था ।उन्हे ये इंस्टुमेंट काफी पसंद आने लगा था
आँस्कर साला को ट्रँटानियम से इतना लगाव हो गया की उन्होने फैसला कर लिया की वह यह इंस्टुमेंट बजाने मे महारथ हासील करेंगे

See also  सेंद्रिय शेती पद्धतीचे ९ सूत्रे - जैविक शेती चे महत्व -  Future of Agriculture-Organic farming 9 step effective approach

आँस्कर साला की पढाई -oscar sala education in Hindi

आँस्कर साला ने फिजिक्स इस सबजेक्ट मे अपना ग्रँज्युएशन पुरा किया था ।अपनी ग्रँज्युएशन की पढाई उन्होने 1932 से 1935 के बीच पुरी की थी
युनिव्हसिटी आँफ बर्लिन मे उन्होने अपनी यह पढाई की थी

आँस्कर साला की फँमिली -Oscar saala family in Hindi

आँस्कर साला के पिता आँखे की बिमारी दुर करने वाले ओफ थाँरमाँलाजिस्ट थे और उनकी माँ एक गायिका थी

आँस्कर साला की शादी -oscar saala marrital status in Hindi

आँस्कर साला की शादी कँथी नाम के लडकी सी हुई थी|

व्हाट्सअप ग्रुप जॉईन करा